Posts

अध्ययन में ध्यान दिलाने के लिए प्रेरणा ( Motivation to Study)

  अध्ययन में ध्यान दिलाने  के लिए प्रेरणा  ( Motivation to Study) प्रिय  छात्रों, तुम्हारा पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता? तुम क्यों समय पर क्लास में नहीं आते? क्यों होमवर्क पूरा  नहीं  होता ऐसे बहुत सारे प्रश्न मुझे तुमसे करना  है | क्या तुमने कभी इन बातों पर ध्यान दिया, अगर नहीं तो क्यों? ऐसा  करके तुम केवल स्वयं को ठगते हो और किसी को नहीं तुम्हारे नहींपढ़ने से किसी दूसरे को कोई नुकसान नहीं  होने वाला| तुम्हारा शिक्षक,  भाई-बहन, माता-पिता व सगे संबंधी सिर्फ अफसोस करेंगे |  खून के आंसू तो तुम्हें ही  रोना पड़ेगा, क्योंकि जो गुनाहगार होता है उसी को दंड भी मिलता है, एक चोर जब चोरी करता है, पॉकेट मार  पॉकेट काटता है तो वह दूसरे को चीट करता है, ठगता  है, बदले में स्वयं का भला ही करता  है |  उस पैसे से वह  अपना, अपने परिवार का भरण पोषण करता है, उसके ठगने के पीछे एक तर्क है, परंतु तुम लोग जो स्वयं को ठग  रहे हो उसका कोई लॉजिक या तर्क नहीं है | वैसे तो किसी को भी ठगना नहीं चाहिए , परंतु कम से कम हम स्वयं ...

Inspiration (प्रेरणा )

Image
  प्रेरणा एक खुराक है जो हमें किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित करती है, मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जिसे नवीनता  पसंद है, अगरनवीनता  ना हो तो यह जीवन ऊब  जाता है, बोरिंग हो जाता है, चाहे जो भी हो और जितना भी उन्नत     कार्य,अच्छा कार्य कर रहा हो,उसके कार्य को करने के लिए अगर उसके पास प्रेरणा नहीं है, तो एक समय आएगा  उस विशेष कार्य के प्रति उसकी इच्छा शक्ति क्रमशः  खत्म होती जाती है, और अंत में व्यक्ति विशेष ऊब जाता है. उसका इंटरेस्ट जाता रहता है अगर इस बिंदु पर उसे कोई प्रेरित करता है या प्रेरणा स्रोत बनता है तो उसकी उम्मीद   जग जाती है और वह उत्साह से पूर्ण हो जाता है।  जोश के साथ उसी कार्य को करता है।  इसलिए प्रेरणा को अपने जीवन का एक अंग बनाना चाहिए।  Motivation is a dose that motivates us to do something, man is a creature that needs novelty. I f there is no innovation then this life gets boring, whatever it is and how advanced it is and  doing well, if he does not have the motivation to do his work, then a...