Posts

Showing posts with the label part 5

सकारात्मक दृष्टिकोण (Positive Outlook )

Image
सकारात्मक दृष्टिकोण   एक किसान के हिस्से में केवल एक भाग  जमीन, एवं तीन भाग चट्टाने थी|  इस बात से वह बहुत परेशान रहता था|  परिवार को चलाना संभव नहीं था, क्योंकि जमीन बहुत ही थोड़ी थी |  परंतु वह किसान बहुत ही शांत और  सुलझा हुआ इंसान था |  वह कभी परेशान नहीं होता था, परिवार में समस्याएं थी परंतु किसी तरह दो वक्त  भोजन की व्यवस्था हो जाती | एक दिन कमरे में बैठ खिड़की से अपने खेत को निहार रहा था | अचानक उसके मन में विचार आया कि, अगर उस चट्टान को तोड़कर रोड़ी कंकड़ बना दिए जाए, तो अनेक इमारतें बन सकती है |  वह तुरंत इमारत बनाने वालों को बुलाकर चट्टानों को बेचने एवं कार्य शुरू करने की बात की | कार्य शुरू हो गया |  जिस घर में रोटी भी बड़ी मुश्किल से बनती थी, वहां कुछ ही दिनों में सोने चांदी के गहने दिखने लगे |  परिवार की स्थिति सुधर गई, खुशहाल हो गए |  वह चट्टाने  जीवन की मुश्किलें हैं, छात्रों की मोटी मोटी किताबें हैं, उनके सिलेबस हैं, जिन्हें समाधान करना है | ऐसी चट्टानों को देख पसीने आ जाते हैं, हिम्मत हार जाती है, विश्वास ...