अध्ययन में ध्यान दिलाने के लिए प्रेरणा ( Motivation to Study)
अध्ययन में ध्यान दिलाने के लिए प्रेरणा ( Motivation to Study) प्रिय छात्रों, तुम्हारा पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता? तुम क्यों समय पर क्लास में नहीं आते? क्यों होमवर्क पूरा नहीं होता ऐसे बहुत सारे प्रश्न मुझे तुमसे करना है | क्या तुमने कभी इन बातों पर ध्यान दिया, अगर नहीं तो क्यों? ऐसा करके तुम केवल स्वयं को ठगते हो और किसी को नहीं तुम्हारे नहींपढ़ने से किसी दूसरे को कोई नुकसान नहीं होने वाला| तुम्हारा शिक्षक, भाई-बहन, माता-पिता व सगे संबंधी सिर्फ अफसोस करेंगे | खून के आंसू तो तुम्हें ही रोना पड़ेगा, क्योंकि जो गुनाहगार होता है उसी को दंड भी मिलता है, एक चोर जब चोरी करता है, पॉकेट मार पॉकेट काटता है तो वह दूसरे को चीट करता है, ठगता है, बदले में स्वयं का भला ही करता है | उस पैसे से वह अपना, अपने परिवार का भरण पोषण करता है, उसके ठगने के पीछे एक तर्क है, परंतु तुम लोग जो स्वयं को ठग रहे हो उसका कोई लॉजिक या तर्क नहीं है | वैसे तो किसी को भी ठगना नहीं चाहिए , परंतु कम से कम हम स्वयं ...