Posts

Showing posts with the label part 6

Never Succumb to Difficulties ( परेशानियों से हार नहीं मानना चाहिए )

Image
 चंदू को अपने बकरी से बहुत प्यार था उसे प्यार से पुकारता रोटी खिलाता उसकी पीठ सहलाता|  बकरी उसे देख कर के चिल्लाती आवाज करती आज चंदू अपनी बकरी को लेकर चराने गया | बकरी बहुत दूर निकल गई थी उसे ढूंढ नहीं पा रहा था बकरी एक कुएं में गिर गई थी और जोर से चिल्ला रही थी ||  आवाज सुनकर चंदू वहां पहुंचा और बकरी को देख उसे बहुत दया आई | उसे कुछ तरकीब भी नहीं आ रही थी, कि वह क्या करें | बकरी को कैसे बचाये | बकरी को कुएं में तड़प तड़प कर मरता भी नहीं देख सकता था| बकरी स उसे बहुत प्यार था |  बकरी को जान से मार देना उसे गवारा था परंतु तड़पता हुआ देखना नहीं | इसलिए उसने बगल से मिट्टी डालना शुरू कर दिया| उसने सोचा कि मिट्टी से ढक कर उसे खत्म कर देगा | इसलिए उसने बगल से मिट्टी डालना शुरू कर दिया|  उसने सोचा था कि मिट्टी से ढक उसे वह मार देगा, परंतु  जितनी बार मिट्टी बकरी के शरीर पर पड़ती, उसे वह झटक देती |  ऐसा करने में बकरी प्रत्येक बार धीरे-धीरे ऊपर आने लगी और अंत में ऊपर आ गई|  हमारे जीवन में भी  छोटी बड़ी परेशानियां बीमारी के रूप में, आ...