अध्ययन में ध्यान दिलाने के लिए प्रेरणा ( Motivation to Study)

 अध्ययन में ध्यान दिलाने  के लिए प्रेरणा ( Motivation to Study)

प्रिय  छात्रों, तुम्हारा पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता? तुम क्यों समय पर क्लास में नहीं आते? क्यों होमवर्क पूरा  नहीं

 होता ऐसे बहुत सारे प्रश्न मुझे तुमसे करना  है | क्या तुमने कभी इन बातों पर ध्यान दिया, अगर नहीं तो क्यों? ऐसा

 करके तुम केवल स्वयं को ठगते हो और किसी को नहीं तुम्हारे नहींपढ़ने से किसी दूसरे को कोई नुकसान नहीं

 होने वाला| तुम्हारा शिक्षक,  भाई-बहन, माता-पिता व सगे संबंधी सिर्फ अफसोस करेंगे |  खून के आंसू तो तुम्हें ही

 रोना पड़ेगा, क्योंकि जो गुनाहगार होता है उसी को दंड भी मिलता है, एक चोर जब चोरी करता है, पॉकेट मार

 पॉकेट काटता है तो वह दूसरे को चीट करता है, ठगता  है, बदले में स्वयं का भला ही करता  है |  उस पैसे से वह

 अपना, अपने परिवार का भरण पोषण करता है, उसके ठगने के पीछे एक तर्क है, परंतु तुम लोग जो स्वयं को ठग

 रहे हो उसका कोई लॉजिक या तर्क नहीं है | वैसे तो किसी को भी ठगना नहीं चाहिए , परंतु कम से कम हम स्वयं

 को तो ना ठगे |  अगर एक बार भी  ठगे  जाएंगे तो उसका प्रभाव स्वयं के ऊपर, परिवार एवं समाज के ऊपर

 पड़ता है | एकगाढा  भी हम बनाते हैं ठग तो   भविष्य में वह खाई बन जाती है जिससे हम स्वयं ही गिरते हैं , और

 निकलना मुश्किल हो जाता है | इसलिए अपने अंदर झांको,  स्वयं से बातें करो, मैंने आज क्या खोया, क्या पाया

 छोटे से छोटा बिजनेसमैन भी रात्रि को बैठ हिसाब निकालता है | आज उसने कितना सामान बेचा और उसका लाभ

 क्या रहा | लाभ देखते ही उसकी एनर्जी दोगुनी हो जाती है अगले दिन के लिए वह पूरी तरह से  ऊर्जावान हो जाता

 है , उत्साहित हो जाता है , परंतु एक छात्र कभी भी अपनी दिनचर्या में रात्रि के समय 10 मिनट भी बैठकर यह नहीं

 सोचता कि आज उसने क्या और कितना कमाया अर्थात पठाई की | अगर सफल बिजनेसमैन बनना है  वा एक

 अच्छा छात्र बनाना है 

 अपनी जाँच करो और पता लगाओ मैंने कितनी पढाई की, तब प्रेरणा मिलेगी |  तो आगे बढ़ने की सीढ़ी इस

 विद्यार्थी  काल से ही शुरू हो जाती है और सफलता की मंजिल पर ले जाएगी | 


Motivation to study

Dear students, why don't you feel like studying? Why don't you come to class on time? Why the homework is not completed?  I have so many questions to ask you. Have you ever paid attention to these things, if not then why? By doing this you are only deceiving yourself and no one else will be harmed by not self reading . Your teachers, siblings, parents and relatives will only regret it. You will have to cry tears of blood, because the one who is guilty gets punished too, when a thief steals, pocket by pocket, he cheats, in return for his own good. With that money, he maintains himself, his family, there is a logic behind his cheating, but you people who are cheating yourself,  have no logic . Although no one should be cheated, but at least we should not cheat ourselves. If you are cheated even once, then its effect falls on yourself, on the family and on the society. Even if we make a thick thug, then in the future it becomes a ditch from which we ourselves fall, and it becomes difficult to get out. So look inside yourself, talk to yourself, what have I lost today, what have I found, even a small businessman sits at night and calculates. How much did he sell today and what was his profit? His energy doubles as soon as he sees the benefit, he becomes completely energetic, excited for the next day, but a student never sits in his daily routine for even 10 minutes at night and thinks what else he has done today. How much did you earn, that is, you studied. If you want to become a successful businessman or be a good student

 Check yourself and find out how much I studied, then you will get inspiration. So the ladder to move forward starts from this student age and will take you to the destination of success. 


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Jeevan ka Lakshya

(Think, what is to think to do/Think out of the box)